MP: नए साल में IAS अफसरों का प्रमोशन, नरहरि बने पीएस, लवानिया-इलैया राजा सचिव बनाए गए
सूची में अविनाश लवानिया और इलैया राजा टी भी पदोन्नत होकर सचिव बन गए हैं। यह दोनों अभी सीएम सचिवालय में अपर सचिव हैं।
भोपाल। नए साल में मध्य प्रदेश के IAS अफसरों का होने वाला प्रमोशन लिस्ट जारी हो चुका है। राज्य शासन की ओर से सोमवार को आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। एक जनवरी 2025 से प्रभावी होने वाली लिस्ट आने के बाद अब सीएम सचिवालय में तीन सचिव हो गए हैं। भरत यादव पहले से सीएमओ में सचिव हैं। सूची में अविनाश लवानिया और इलैया राजा टी भी पदोन्नत होकर सचिव बन गए हैं। यह दोनों अभी सीएम सचिवालय में अपर सचिव हैं।
इसके अलावा दो आईएएस अफसर नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। नरहरि इंदौर कलेक्टर रह चुके हैं। साथ ही कई विभागों में कार्य करने का उनका अनुभव भी हज। राज्य शासन ने 16 अपर सचिव को सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा 29 आईएएस अफसरों को अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। एक अन्य आदेश में उपसचिव स्तर के 26 आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मंजूर किया गया है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में सचिव पद पर कार्यरत जिन दो अफसरों को प्रमोट कर प्रमुख सचिव बनाया गया है, उनमें नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि के नाम शामिल हैं। अभी कोठारी को पुराने विभाग पर्यावरण में ही प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं नरहरि भी सचिव पीएचई से प्रमुख सचिव पीएचई बनाए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में जिन अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (अपर सचिव) पर पदोन्नत किया गया है उसमें उपसचिव नवीन व नवकरणीय ऊर्जा वीरेंद्र कुमार, कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह, एमडी भवन विकास निगम डॉ पंकज जैन, एमडी मत्स्य महासंघ निधि निवेदिता, उप सचिव वित्त विभाग, स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सीधी, प्रवीण सिंह अढायच, कलेक्टर सीहोर, अनुराग वर्मा, कलेक्टर सतना, प्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा शामिल हैं।
इसके अलावा डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, कलेक्टर बड़वानी, राजीव रंजन मीणा, संचालक संस्थागत वित्त, दीपक आर्य, सीईओ एमपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, हर्षिका सिंह, संचालक कौशल विकास तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा, आशीष भार्गव (पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत), अवधेश शर्मा, कलेक्टर टीकमगढ़, कुमार पुरुषोत्तम, एमडी कृषि विपणन बोर्ड, सुभाष कुमार द्विवेदी, कलेक्टर अशोक नगर, रत्नाकर झा, उप सचिव श्रम विभाग शामिल हैं।
यह भी पढे़ं: सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है, जीतू पटवारी ने अरबपति पूर्व कांस्टेबल की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
साथ ही कलेक्टर उमरिया, धरणेंद्र कुमार जैन, केडी त्रिपाठी, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, अरविंद कुमार दुबे, कलेक्टर रायसेन, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर बैतूल, केदार सिंह, कलेक्टर शहडोल, राजेश बाथम, कलेक्टर रतलाम, दिनेश कुमार मौर्य, ओएसडी सह कंट्रोलर खाद्य और औषधि प्रशासन, विवेक श्रोत्रिय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राजेश कुमार ओगरे, सचिव राज्य सूचना आयोग, अरुण कुमार परमार, उपसचिव मुख्यमंत्री तथा भारती जाटव, उपसचिव खनिज साधन विभाग को भी अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।