MP Loksabha Election: चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग, EVM में कैद होगी 74 उम्मीदवारों की किस्मत
एमपी में आज आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है, जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट शामिल है।

इंदौर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट शामिल है। आंधी-बारिश के बीच मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
धार के मनावर में आंधी और बारिश से एक बूथ का टेंट गिर गया। दरअसल, रविवार रात प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया। कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। जिसके चलते कुछ मतदान केंद्रों पर पानी भर गया है। लेकिन तालाब बने मतदान केंद्रों पर भी मतदाता पहुंच रहे हैं।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सभी 8 सीटों पर 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता वोटिंग करेंगे। कुल 74 उम्मीदवारों में से 69 पुरुष और 5 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार इंदौर में और सबसे कम 5 खरगोन में हैं। देवास, मंदसौर, इंदौर, खरगोन और खंडवा में कोई महिला उम्मीदवार नहीं हैं। इन आठ लोकसभा सीटों में 16 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।