MP: मुरैना में SDM की गुंडागर्दी, सिक्योरिटी गार्ड को जड़ा थप्पड़, मोबाइल भी फेंका
मुरैना में एक सिक्योरिटी गार्ड ने एसडीएम पर उसका मोबाइल फोन फेंकने और गाली देने का आरोप लगाया है। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी किया गया है।

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक एसडीम की गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर एक होटल के गार्ड को थप्पड़ मारते और उसके मोबाइल को फेंकते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी पार्किंग को लेकर ये घटना हुई। वहीं, मुरैना एडीएम ने इस घटना को बेहद मामूली बताया और एसडीएम का बचाव किया है।
मामला मुरैना शहर के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल का है। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी मुरैना के इंद्रलोक होटल में रखी गई थी। एसडीएम अरविंद माहौर भी उसी में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने होटल में तैनात गार्ड विकास शर्मा के साथ बदसलूकी और मारपीट की।
यह भी पढे़ं: चुनावी घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित, जबलपुर में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गार्ड विकास शर्मा ने बताया कि एसडीएम अरविंद माहौर खुद ड्राइव करके होटल आए थे। उन्होंने गाड़ी पार्किंग लॉट में नहीं खड़ी की, तो मैंने उनसे कहा, सर गाड़ी पार्किंग में लगा दीजिए, बस इसी बात वे गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे धक्का मारकर मेरा मोबाइल गिरा दिया फिर उसको पैरों से दूर मार दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे गालियां दी और कहा, मैं एसडीएम हूं और तेरा बाप हूं।
इस मामले में एसडीएम अरविंद माहौर का कहना है कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गईं, जिन्हें नहीं रोका गया। उन्होंने बताया कि जब मैंने गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए। इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया।