Unlock 5.0 MP: नवरात्र उत्सव के लिए नई गाइडलाइन बनेगी, दुर्गा प्रतिमा और पांडाल के आकार पर विवाद के बाद सीएम शिवराज चौहान के निर्देश

Navratri Festival: त्योहार पर पाबंदी के कारण सड़क पर उतरे थे हिंदू संगठन, सरकार का दावा प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ कर हुई 82.5 प्रतिशत

Updated: Oct 02, 2020, 10:06 PM IST

भोपाल। पांडालों का आकार, दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर बीते दिनों भोपाल में हुए प्रदर्शन के बाद अब सरकार नवरात्रि उत्सव के लिए नई गाइडलाइन लाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि दुर्गा उत्सव की नई गाइडलाइन तैयारकरें। गाइडलाइन में पांडालों का आकार, दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई, चल समारोह आदि पर स्पष्ट निर्देश जारी होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए हैं। गृह विभाग ने पिछले दिनों नवरात्र उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें प्रतिमाओं की ऊंचाई अधिकतम छह फीट और पांडाल का आकार 10 बाई 10 फीट रखने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस व गरबा पर भी प्रतिबंध है। प्रतिमा विसर्जन में 10 लोगों से ज्यादा को अनुमति नहीं दी जाएगी।

और पढ़ें: Durga Pooja: भोपाल में दुर्गा पूजा गाइडलाइन का विरोध, पुलिस ने बरसाई लाठियां, कांग्रेस ने कहा यही बीजेपी का हिंदुत्व

नियमों को लेकर कुछ लोगों का विरोध भी सामने आया है। रोशनपुरा पर हुए प्रदर्शन में पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। अब सीएम चौहान ने कहा कि नवरात्र की गाइडलाइन फिर से बनाएं। इसमें किसी तरह का संशय नहीं रहना चाहिए। इस तरह की व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी हालत में कोरोना संक्रमण न फैले।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रही है, जो अब 82.5 प्रतिशत हो गई है। इससे कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है।पिछले  4 दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 2000 कम हुए हैं। वहीं मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आ रही है। गत 15 दिनों की प्रदेश की मृत्यु दर एक प्रतिशत है, जबकि औसत मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। 

60 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में

बैठक में बताया गया कि होम आइसोलेशन के प्रति लोगों की रूचि बढ़ रही है, प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों में 60 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में है। प्रत्येक जिले में 'कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स' के माध्यम से 'होम आइसोलेशन' के मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। कुछ जिलों में निजी चिकित्सक एवं चिकित्सालय भी होम आइसोलेशन वाले मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए आगे आए हैं।