बीजेपी कार्यालय के पीछे एक मजदूर की हत्या, बर्बर तरीके से मजदूर का कूंचा सिर
मजदूर सीधी जिले का रहने वाला था, मध्य प्रदेश के रीवा की घटना।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में बीजेपी कार्यालय के पीछे एक मजदूर की बर्बरता से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना, सिविल लाइन के थाना एरिया के समीप की बताई जा रही है। ठीक इस के बीजेपी का कार्यालय स्थित है। मृतक की पहचान श्यामलाल आदिवासी के रूप में हुई है। वह सीधी के खंडी जिले से रीवा में मजदूरी करने आया था।
जानकारी के मुताबिक मजदूर और उसकी पत्नी एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे , तभी करीब रात के दो बजे कुछ लोग आकर मजदूर से अपवाद कर मारपीट शुरू कर दी।
पत्नी की जैसे है झगड़े की भनक लगी तो थोड़ी दूर पर सो रहे अपने जीजा छोटे लाल को बुलाने चली गई। जब तक दोनो वापस लौट के आए, तब तक मजदूर की हत्या हो चुकी थी। और उसका पास पड़े पत्थर से सिर को कूंच दिया था।
मामले का संज्ञान लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया की श्यामलाल एक प्रवासी मजदूर था, इसके पहले वह यूपी के मेरठ में भी मजदूरी कर चुका है। मजदूर पर अचानक से हमला किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है।