छतरपुर में हुए मंत्रोच्चार, बेंगलुरु में शादी

शादी में वर और वधु पक्ष से गिने-चुने लोग ही थे, जिन्होंने न सिर्फ मास्क का उपयोग किया बल्कि समय-समय पर सैनिटाइज भी किया गया।

Publish: May 08, 2020, 01:13 AM IST

खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर की है। यहाँ एक सब इंस्पेक्टर ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने बेटे की शादी की सारी रस्में ऑनलाइन पूरी करा दीं। छतरपुर से ही पंडित जी ने ऑनलाइन मंत्रोच्चार किए। उधर बैंगलुरू में इंजीनियर जोड़े ने फेरे और वरमाला की रस्में पूरी कर शादी के बंधन में बंध गए।

दरअसल छतरपुर निवासी सब इंस्पेक्टर केपी सिंह परिहार के दो बेटे बैंगलुरू में इंजीनियर हैं। छोटे बेटे शशांक की शादी बैंगलुरु निवासी रश्मि से तय हुई। लॉकडाउन में विवाह में तमाम तरह की समस्याएं आ रहीं थीं, लिहाजा परिहार परिवार ने लॉकडाउन में ही वैवाहिक रस्में पूरी कराने का निश्चय किया।

परिहार परिवार ने पंडित जी को घर बुलाया। 4 मई को मंडप, 5 मई को मातृका पूजन हुआ। 6 मई को पंडित अखिलेश पाठक मंत्रोच्चार कर रहे थे और बैंगलुरू में शशांक और रश्मि वैवाहिक रस्में पूरी करते जा रहे थे। सब इंस्पेक्टर केपी सिंह परिहार, उनकी पत्नी सरोज ने बेटे और बहू को ऑनलाइन आशीर्वाद प्रदान किया। शादी बैंगलुरू में रश्मि के घर पर हुईं। इस ऑनलाइन विवाह के साक्षी बने शशांक के बड़े भाई मयंक और रश्मि के परिजन।

लॉकडाउन में किया नियमों का पालन

केपी सिंह के मुताबिक जब पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर रहा है तो एक पुलिसकर्मी का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। हालातों को देखते  हुए उन्होंने अपने बेटे की ऑनलाइन शादी कराने का निर्णय लिया। लॉकडाउन में शादियों पर बंदिश नहीं है लेकिन आपसी दूरियां रखने और भीड़ पर पाबंदी जरूर लगाई गई है। सब इंस्पेक्टर परिहार बताते हैं कि बेटे की शादी में वर और वधु पक्ष से गिने-चुने लोग ही थे, जिन्होंने न सिर्फ मास्क का उपयोग किया बल्कि समय-समय पर सैनिटाइज भी किया गया।