बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर संसद में विपक्ष का प्रदर्शन जारी, मकर द्वारा पर INDIA ब्लॉक के सांसदों ने की नारेबाजी
पूरे देश में SIR लागू करवाकर कमज़ोर वर्गों से एक साज़िश के तहत उनका वोटिंग का अधिकार छीनना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतंत्र और संविधान पर हम RSS-BJP की मनुवादी मानसिकता हावी नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का पहला हफ़्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा होने लगा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
दरअसल, आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का दिन है।ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होने से पहले ही सदन में जोरदार हंगामा हुआ। SIR को लेकर विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सदन को शांत कराने की कोशिश करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हंगामा करने वालों को समझाइए कि इन्हें सदन में पर्चें फेंकने और तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी लोकसभा में इस चर्चा में भाग ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस चर्चा में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे हैं।
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सरकार से सवाल करेंगे। विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प का सीजफायर दावा पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।