जावरा से उज्जैन कूच कर रहे 200 किसान गिरफ्तार, ग्रीनफील्ड रोड के विरोध में कर रहे थे मार्च
किसानों का कहना है कि इस परियोजना से उनकी जमीन मात्र तीन लाख रुपए प्रति बीघा में अधिग्रहित की जा रही है, जबकि बाजार मूल्य 50 लाख रुपए तक है।

जावरा। मध्य प्रदेश के जावरा में पुलिस द्वारा 200 किसानों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में ये सभी लोग जावरा से उज्जैन कूच कर रहे थे। हालांकि, जावरा में ही पुलिस ने पैदल मार्च कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, उज्जैन-जावरा के बीच ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू होते ही किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि अगर यह फोरलेन निर्माण मौजूदा मापदंडों के अनुसार किया गया, तो उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित होगी।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिलेगा, राज्यसभा में अमित शाह के भाषण पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
किसानों का कहना है कि राजस्थान और गुजरात की तरह उन्हें भी अधिग्रहित जमीन का सही मूल्य मिलना चाहिए, लेकिन यहां न्यूनतम दर पर मुआवजा दिया जा रहा है। कई छोटे किसान अपनी जमीन गंवाकर बेरोजगार हो जाएंगे। किसानों का यह भी कहना है कि इस परियोजना से उनकी जमीन मात्र तीन लाख रुपए प्रति बीघा में अधिग्रहित की जा रही है, जबकि बाजार मूल्य 50 लाख रुपए तक है।
किसानों की मांग है कि फोरलेन निर्माण को सामान्य सड़क की तरह बनाया जाए, सड़क पर सुरक्षा के लिए लगाई जा रही जालियों को हटाया जाए, प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और सड़क पर अंडरपास बनाए जाएं ताकि किसानों को आवाजाही में दिक्कत न हो।
इन्हीं मांगों को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में किसान जावरा से उज्जैन के लिए पैदल मार्च शुरू कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने किसान नेता डीपी धाकड़ सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया। डीपी धाकड़ ने बताया कि करीब 200 किसानों को पुलिस बसों में भरकर पांच घंटे तक घुमाते रही। कुछ बसें सैलाना की ओर गई। शाम चार बजे पुलिस ने किसानों को छोड़ा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जारी रखेंगे।
पुलिस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को शांतिपूर्ण आंदोलन भी नहीं करने दे रही है। सिंह ने किसान नेता डीपी धाकड़ को संघर्ष के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हम जनता की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।