MP: सीधी में भालू के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत, गुस्साए लोगों ने भालू को मार डाला

सीधी जिले की बस्तुआ बस्ती में भालू के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए। हमले के बाद ग्रामीणों ने भालू को घेरकर मार डाला।

Publish: Jul 07, 2025, 06:45 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

सीधी| मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह घटना संजय टाइगर रिजर्व से सटी ग्राम पंचायत बस्तुआ की दलित बस्ती की है। सुबह करीब पांच बजे बब्बू यादव (80) पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर उन्हें बचाने पहुंचे दीनबंधु साहू (70), मनीष साहू (27) और संतोष यादव (43) भी भालू का शिकार बन गए।

भालू के हमले में बब्बू यादव और दीनबंधु साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हमले में तेजबली सिंह और दो अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं। साथ ही एक भैंस भी जख्मी हो गई।

यह भी पढ़ें: भोपाल के बड़े तालाब में कूदा 22 वर्षीय युवक, आत्महत्या से पहले परिजनों से फोन पर हुई थी बात

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जब ग्रामीणों को भालू के हमले की जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर भालू को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। लोगों ने वन विभाग से जंगलों में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं क्योंकि यह इलाका वन्यजीवों की गतिविधियों वाला क्षेत्र है, लिहाजा सावधानी बरतना जरूरी है।