ग्वालियर में 13 लोगों की मौत से पसरा मातम, सरकार मना रही जश्न, कांग्रेस बोली, इंसानियत मत भूलिए

ग्वालियर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत के बावजूद शिवराज सरकार के एक साल पूरा होने का जश्न मना रही बीजेपी, कांग्रेस बोली यह उचित नहीं

Updated: Mar 23, 2021, 01:22 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज तड़के सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद मातम पसरा है। उधर मध्यप्रदेश सरकार शिवराज के सीएम बनने के एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ढोल-नगाड़े बजाने का कार्यक्रम आयोजित किया है। कांग्रेस ने राज्य सरकार और बीजेपी के इस जश्न की आलोचना करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को इंसानियत की याद दिलाई है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट किया, 'ग्वालियर में आज फिर हुई एक दुःखद दुर्घटना में 13 मौतें, इसके बाद भी मन रहा है सरकार के 1साल का जश्न! शिवराज जी, सीधी बस दुर्घटना में हुई 53 मौतों पर भी सरकार सोई थी! आज भी? परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत से लीजिए इस्तीफ़ा, कुर्सी बचाने के चक्कर में इंसानियत मत भूलिए।' 

हर वर्ग दुखी, सरकार को जश्न की पड़ी- नरेंद्र सलूजा

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने कहा है कि अकाल मौत के बीच जश्न मनाना कतई उचित नहीं है। सलुजा ने ट्वीट किया, 'आज सुबह ग्वालियर में हुए भीषण सड़क हादसे और उसमें हुई 13 लोगों की दुखद मौत , कोरोना काल व प्रदेश में कोरोना से हो रही अकाल मौतों को देखते हुए शिवराज सरकार का एक वर्ष का जश्न क़तई उचित नहीं है? प्रदेश में आज हर वर्ग दुखी है लेकिन सरकार को जश्न की पड़ी है?' 

गौरतलब है कि आज ही सिंधिया को अपने पाले में करने के बाद कांग्रेस की सरकार गिराकर सीएम शिवराज ने शपथग्रहण किया था। इसके एक साल पूरे होने के मौके विभिन्न समारोह आयोजित किए गए हैं। सीएम शिवराज सुबह से ही समारोहों में व्यस्त हैं। उधर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ढोल-नगाड़े बजवाकर बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की 12 महिलाओं और एक चालक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे के बाद मातम पसरा है।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में ऑटो और बस में भीषण टक्कर, 12 महिलाओं सहित ऑटो चालक की हुई मृत्यु

ट्रैफिक व्यवस्था पर भी उठे सवाल

कांग्रेस ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही थी। उन्होंने कहा, 'सवाल है कि ट्रैफ़िक पुलिस क्या कर रही थी ? एक ऑटो में 12 सवारी की मजबूरी क्या थी ? इस पर कौन सोचेगा और एक्शन लेगा !' सवाल उठना इसलिए भी लाजमी हैं कि मध्यप्रदेश में लगातार भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। अभी हाल ही में सीधी में बस पलटी थी जिसमें 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी जानें गंवाई। 

सीधी बस हादसे के एक महीने ही पूरे हुए थे कि आज सुबह ग्वालियर में एक बस ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो चालक के अलावा उसमें सवार 12 महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने सीधी बस हादसे की तरह ही मुआवजे का ऐलान किया और अधिकारियों को सस्पेंड किया। लेकिन सवाल यह है कि हादसे के बाद कार्रवाई करने की जगह एक हादसे से सरकार सबक लेकर इसे रोकने की पहल क्यों नहीं करती।