ट्रंप ने टैरिफ टेररिज्म का बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़के बाबा रामदेव

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव यूएस पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ टेररिज्म है। ये पूरी दुनिया को विनाशकाल की ओर ले जाना चाहते हैं।

Updated: Mar 10, 2025, 02:21 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत भी ट्रंप के इस टैरिफ वॉर का शिकार है। केंद्र सरकार ने ट्रंप के ऐलान पर चुप्पी साध रखी है। वहीं, भारतीय कारोबारियों में निराशा है। पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कते हुए कहा कि यह टैरिफ टेररिज्म है। 

बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को कहा कि हमने राजनीतिक उपनिवेशवाद देखा, आर्थिक उपनिवेशवाद भी देखा। अब बौद्धिक उपनिवेशवाद का एक नया युग शुरू हो गया है। इस बीच जबसे डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए हैं, उन्होंने ‘टैरिफ आतंकवाद’ का एक नया विश्व कीर्तिमान रच दिया।

यह भी पढे़ं: भारत टैरिफ में कटौती करने पर सहमत, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

उन्होंने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से पूरी दुनिया के गरीब और विकासशील देशों को डरा-धमका रहे हैं, उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी हैं। वो न तो डब्ल्यूटीओ को मान रहे हैं और न ही डब्ल्यूएचओ को मान रहे हैं। वे वर्ल्ड बैंक और आईएनएफ को अपने हिसाब से चला रहे हैं।

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डॉलर की कीमत कीमत बढ़ा दी है और विकासशील देशों की करेंसी घटा दी है। यह एक तरह का आर्थिक आतंकवाद है। यह टैरिफ टेररिज्म है। वे दुनिया को एक अलग युग में ले जा रहे हैं। एक तरफ ट्रंप, दूसरी तरफ पुतिन हैं। शी जिनपिंग और किम जोंग का कोई भरोसा नहीं है कि वे क्या करेंगे?

योग गुरु ने कहा कि ऐसी भयावह स्थिति में भारत को शक्तिशाली और विकसित बनाना होगा। कुछ शक्तिशाली देश पूरी दुनिया को एक महाविनाश की ओर ले जाना चाहते हैं, इसलिए सभी भारतीयों को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए और इन सभी विनाशकारी शक्तियों को जवाब देना चाहिए।

रामदेव के बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस ने चुटकी भी ली है। केरल कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा कि बाबा रामदेव की नरेंद्र मोदी से सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं। अब वह मोदी से पूछने के बजाय आम लोगों से ट्रम्प टैरिफ से लड़ने के लिए कह रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अमेरिकी टैरिफ से उनके कारोबार पर असर पड़ने वाला है।