भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने दो बाईकों को रौंदा, पांच लोगों की मौत

मृतकों में 1 महिला और एक बच्ची शामिल है। घटना फूप पुलिस थाना क्षेत्र की है। पुलिस शवों की पहचान में जुट गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया है।

Publish: Sep 30, 2025, 04:25 PM IST

Photo Courtesy: Newswire
Photo Courtesy: Newswire

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में मंगलवार सुबह ट्रक ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इनमें 5 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। मृतकों में 1 महिला और एक बच्ची शामिल है।

घटना फूप पुलिस थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि रूह कंपा देने वाले इस हादसे में दोनों बाइक सवार ट्रक की टक्कर के बाद सड़क पर गिर गए थे। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भेजा गया है। बचाव में जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाइक सवारों ने दम तोड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें: पन्ना में बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, माता मंदिर से लौट रहे तीन भाई-बहनों की मौत

प्रशासन शवों की पहचान में जुट गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया है। पुलिस चालक की तलाशी में जुटी है। मृतकों में भिंड का गोताखोर भोला खान अपने काम से इटावा जा रहा था। मंगवार को वह अपने घर वापसी के लिए निकला इस बीच फूप की टेडी पुलिया के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने भोला की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इसी वक्त भिंड की तरफ से आ रही एक अन्य बाइक भी हादसे की चपेट में आ गई। इसमें दो बच्चे समते 3 लोग सवार थे। 

मिनटों में ही भोला समेत अन्य बाइक पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 1 अन्य घायल की अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई। फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि घटना के बाद कैंटर चालक कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़ कर भाग निकला। वहीं मृतकों के शवों को पुलिस ने जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए हैं।