इंदौर में एक ही दिन में तीन स्टूडेंट्स ने की खुदकुशी, पढ़ाई और नौकरी को लेकर तनाव बनी वजह
इंदौर में रविवार को एक एक लॉ स्टूडेंट, एक बीएससी का छात्र और एक नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी।

इंदौर। मध्य प्रदेश में छात्र आत्महत्या के मामले नहीं थम रहे हैं। इंदौर में रविवार को पढ़ाई के तनाव में तीन स्टूडेंट्स ने अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली। एक ही दिन में तीन छात्रों की आत्महत्या की खबर ने सनसनी मचा दी है। इनमें एक लॉ स्टूडेंट, एक बीएससी का छात्र और एक नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी। इनमें से नर्सिंग की छात्रा ने दीवार पर लिखा कि वह सरकारी नर्स नहीं बन सकी, इसलिए डिप्रेशन में आकर यह कदम उठा रही है। बहरहाल, तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खरगोन निवासी 22 वर्षीय बलिराम वास्कले इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करता था। वह सेज यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहा था और थर्ड ईयर में था। उसने अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। रविवार को जब उसका रूममेट अरुण लाइब्रेरी से लौटा, तो दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने खिड़की से झांककर देखा। बलिराम फंदे पर लटका हुआ था। अरुण ने पुलिस को सूचना दी। बलिराम के परिजनों को सूचना देकर एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। बताया गया कि बलिराम परीक्षा और पढ़ाई को लेकर मानसिक दबाव में था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
दूसरा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां समाजवाद नगर निवासी लक्की (उम्र लगभग 19 वर्ष), होलकर कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसने अपने घर में फांसी लगा ली। वह इंदौर में अपनी बड़ी बहन के साथ रहता था, जो MPPSC की तैयारी कर रही है। घटना के वक्त लक्की घर में अकेला था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव में था। दो दिन पहले ही वह गांव से लौटा था। उसकी मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
तीसरी घटना हीरानगर थाना क्षेत्र की है, जहां सिवनी निवासी 25 वर्षीय आशा कानूनगो ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और करीब तीन महीने पहले ही इंदौर आई थी। रविवार को जब उसके घरवाले कॉल कर रहे थे और कोई जवाब नहीं मिला तो मकान मालिक नरेंद्र ने कमरे में झांका। अंदर वह फंदे पर लटकी मिली।मकान मालिक के अनुसार, छात्रा ने दीवार पर लिखा कि वह सरकारी नर्स नहीं बन सकी, इसलिए डिप्रेशन में जान दे रही है। हालांकि, हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने दीवार पर कुछ लिखे होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई है।