इंदौर में रिटायर्ड जज के बंगले से लाखों की चोरी, अलमारी तोड़ नकद और ज्वेलरी उड़ा ले गए चोर
इन्दौर में रिटायर्ड जस्टिस रमेश वर्मा के घर में चोरी हो गई है। तीन चोरों ने महज 4 मिनट 10 सेकंड में 5 लाख से ज्यादा का कैश उड़ा ले गए। घटना रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे प्रगति पार्क कॉलोनी की है। मामले में पुलिस ने सोमवार रात को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन्दौर। शहर में बदमाशों का खौफ आए दिन बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी, दफ्तर में इनकी लंबे समय से नजर बनी रहती है। और फिर सही मौका देखकर चोर हाथ साफ करे देते हैं। जिसमें नकदी, जेवरात सहित जरूरी चीजों की चोरी हो जाती है। इन्दौर में रिटायर्ड जस्टिस रमेश वर्मा के घर में चोरी हो गई है। तीन चोरों ने महज 4 मिनट 10 सेकंड में 5 लाख से ज्यादा का कैश उड़ा ले गए।
घटना रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे प्रगति पार्क कॉलोनी की है। मामले में पुलिस ने सोमवार रात को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें बदमाश सुबह 4 बजे लोहे की ग्रिल काटकर घर में घुसे। फिर जस्टिस के बेटे ऋत्विक के कमरे में गए थे। जहां उनकी बहू और बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी। उसी वक्त नकाबपोश चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: इंदौर में थूकने को लेकर विवाद में ढाबा संचालक की चाकू गोदकर हत्या, दो अन्य घायल
जब तीनों बदमाश जस्टिस गर्ग के बंगले में घुसे तब गार्ड मौजूद था। आरोपियों ने खिड़की की ग्रिल काटी और अंदर घुसे। उनके पास लट्ठ, टॉमी और अन्य औजार मौजूद थे। सूचना पर एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उनके साथ डीएसपी मुख्यालय उमाकांत चौधरी, स्निफर डॉग, एफएसएल एक्सपर्ट भी थे। वहीं पुलिस को मौके से बदमाशों के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपियों ने हैंड ग्लव्स पहने थे, इसलिए उनके फिंगर प्रिंट के निशान भी नहीं मिले हैं। घटना के वक्त सीसीटीवी में लगा साइरन भी बजा पर चोरों ने परिवार को इसकी भी भनक नहीं लगने दी।