MP: रतलाम में बंदूक की दुकान में धमाका, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे, जांच में जुटी पुलिस

रतलाम में आर्म्स दुकान में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी बारूद पर गिरने से जोरदार धमाका हो गया। आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Updated: Jan 26, 2026, 08:48 PM IST

रतलाम। रतलाम शहर के सबसे व्यस्त इलाके चांदनी चौक में सोमवार को एक आर्म्स दुकान में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके के तुरंत बाद दुकान में आग लग गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद झुलसे हुए एक व्यक्ति का मदद मांगते हुए वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, चांदनी चौक स्थित अब्दुल कादरी की आर्म्स दुकान में बंदूकें और अन्य हथियारों से जुड़ा सामान रखा हुआ था। हादसे के बाद दुकान के अंदर से खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी वहां रखे बारूद पर जा गिरी जिससे जोरदार विस्फोट हो गया।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद आग की लपटें उठने लगीं और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने और घायलों को बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू की। फॉरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि दुकान में रखा बारूद ही विस्फोट का कारण बना या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। दुकान में रखे हथियारों, बारूद और वेल्डिंग कार्य से जुड़े तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।