जबलपुर में दो नाबालिग छात्राओं ने की आत्महत्या, एक ही स्कूल में पढ़ती थीं दोनों

जबलपुर के बरेला में शुक्रवार रात दो नाबालिग छात्राओं के शव घरों में फांसी के फंदे से लटके मिले। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थी। एक ने छेड़छाड़ से परेशान होकर तो दूसरी ने पिता की डांट के बाद जान दी।

Updated: Jan 17, 2026, 07:08 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला क्षेत्र से शुक्रवार रात दो नाबालिग छात्राओं की आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। अलग-अलग स्थानों पर रहने वाली दोनों छात्राएं अपने-अपने घरों में फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थी लेकिन आत्महत्या के कारण अलग-अलग बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

पहला मामला बरेला थाना क्षेत्र के गाड़रखेड़ा गांव से जुड़ा है जहां 15 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से लगातार हो रही छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि गांव गाड़रखेड़ा निवासी प्रिंस ठाकुर पिछले करीब दो महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। जब भी छात्रा स्कूल जाती थी तब आरोपी रास्ते में रोककर बाइक पर बैठने का दबाव बनाता था और फोन कर मिलने के लिए परेशान करता था। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी थी जिसके बाद पिता ने आरोपी के गांव जाकर उसके परिजनों से शिकायत भी की थी। आरोपी के पिता ने तब भरोसा दिलाया था कि आगे ऐसी हरकत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:लॉरेंस गैंग ने सिंगर बी प्राक को दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ रुपए फिरौती की मांग

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम छात्रा स्कूल से लौटने के बाद काफी गुमसुम थी। उसने परिवार के साथ खाना खाया और फिर अपने कमरे में चली गई। देर रात जब मां ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पिता और भाई को बुलाया गया। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बरेला थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

दूसरा मामला बरेला थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 का है जहां एक अन्य 15 वर्षीय छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शुक्रवार को छात्रा ने अपनी मां के पास रखे 500 रुपए निकाल लिए थे। शाम को जब इस बात की जानकारी उसके पिता को लगी तो उन्होंने छात्रा को डांटते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। पिता की डांट के बाद छात्रा शांत रही लेकिन देर रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें:दूषित पानी की आशंका के बीच इंदौर में टीम इंडिया अलर्ट, शुभमन गिल साथ लाए वॉटर प्यूरीफायर