रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन में किया ब्रह्मा परियोजना का भूमिपूजन, यहां बनेंगे हाईस्पीड ट्रेनों के कोच
राजनाथ सिंह ने कहा कि रायसेन में रेल कोच का निर्माण तो होगा ही, रेलवे के अलग-अलग प्रोडक्ट्स भी बनाए जाएंगे। देशभर की स्पीड ट्रेनों में एमपी में बनने वाले रेलवे कोच लगेंगे।

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना का भूमिपूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा। साथ ही 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना के तहत वंदे भारत और मेट्रो समेत देशभर की हाइस्पीड ट्रेनों के कोच बनाए जाएंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि यह छोटी मोटी सौगात नहीं है बहुत बड़ी है। क्षेत्र के लिए भी और प्रदेश के लिए भी, यह हृदय प्रदेश है। मध्य प्रदेश मेहमानवाजी में बेजोड़ है। कोई भी यहां आए मध्य प्रदेश वासियों से प्रभावित हुए बिना नहीं जा सकता है। जो गति यहां विकास की शिवराज जी ने दी थी उसे आगे ले जाने का काम मोहन जी कर रहे हैं। 1800 करोड़ के निवेश के साथ इस परियोजना का शुभारंभ यहां हो रहा है। 5000 नौजवानों को रोजगार मिलेगा। यह मोहन जी, शिवराज जी इन सबके प्रयास से हुआ है। रक्षा क्षेत्र में जो हो सकेगा उसके लिए मैं सब करूंगा।'
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'हम चाहते हैं कि केवल भारत का ही कल्याण न हो, बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण होना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी हम पर हमला कर दे। जो छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। आज दुनियाभर में सबसे तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था करीब साढ़े 6 फीसदी की गति से बढ़ रही है। आज देश की अर्थव्यवस्था डैशिंग और डायनामिक हो गई है। पहले रक्षा क्षेत्र का सामान हम दूसरे देशों से खरीदते थे। अब इनमें से बहुत सारी चीजें हम न केवल देश में बना रहे हैं बल्कि 24 हजार करोड़ से ज्यादा का डिफेंस आइटम निर्यात कर रहे हैं।'
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हमारे भाइयों को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया। आज ये कहते हुए गर्व है कि उन आतंकवादियों को कश्मीर में ही ढूंढकर सिर में गोली मारी गई। आज भारत के शौर्य प्रदर्शन को पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने कहा कि हम एमपी को आइडियल क्षेत्र बनाकर छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि दुनियाभर में कोई भी समझौता होगा, वो किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही होगा। बीजेपी सरकार में किसान, मछुआरों और पशुपालकों के हित सुरक्षित रहेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को घुटने पर लाने का काम किया है। आज भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है। सीएम ने कहा, 'भोपाल में मेट्रो आने के पहले मेट्रो रेल कोच बनाने का काम शुरू हो गया है। इस रेल कोच फैक्ट्री से 5 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। हम अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हर तरह का सहयोग करेंगे। यहां स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए जमीन भी देंगे। रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।'