मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस की बड़ी बैठक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा फैसला

राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली में से कौन सी सीट छोड़ेंगे और वहां से उम्मीदवार कौन होगा इन तमाम मुद्दों को लेकर आज मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है।

Updated: Jun 17, 2024, 06:48 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर सोमवार शाम बड़ी और अहम बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई इस बैठक में राहुल गांधी की सीट के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष और नेता विपक्ष जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद हैं। बैठक की तस्वीरें भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तय किया जाएगा कि राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़ेंगे। साथ ही इस सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा?

इसके अलावा सदन में विपक्ष का नेता कौन होगा और लोकसभा अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की जानी है। दरअसल, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह करते हुए कहा था कि उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा था जिसका सभी नेताओं ने एकस्वर में समर्थन किया था।

बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा, जिसके दौरान निचले सदन के नए सदस्य शपथ लेंगे और स्पीकर का चुनाव होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी। सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा।