छत्तीसगढ़ में ओपन परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही, 12वीं के छात्रों को बांट दिया 10वीं का पेपर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी में ओपन परीक्षा 2025 के दौरान एक बड़ी लापारवाही देखने को मिली, जहां 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान के पेपर की जगह गलती से 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र छात्रों को दे दिया गया।

Publish: Apr 05, 2025, 04:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी में ओपन परीक्षा 2025 के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान के पेपर की जगह गलती से 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र छात्रों को दे दिया गया। यह परीक्षा शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होनी थी। करीब एक घंटे तक छात्र 10वीं का पेपर हल करते रहे, लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि प्रश्नपत्र उनके पाठ्यक्रम से मेल नहीं खा रहा, तो परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। कई छात्रों ने तो 60 प्रतिशत तक प्रश्नपत्र हल भी कर लिया था।

जैसे ही यह गलती सामने आई, तुरंत सही प्रश्न पत्र छात्रों को दिया गया, लेकिन तब तक छात्रों को काफी मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा। इस गंभीर लापरवाही को लेकर केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और निरीक्षक नीतू साह को ड्यूटी से हटा दिया गया है। विद्यालय के प्रिंसिपल के. एल. कंवर ने भी इस गलती को बड़ी लापरवाही मानते हुए कहा कि छात्र तैयारी के साथ आए थे, लेकिन गलत प्रश्न पत्र मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें कैंसिल, 23 अप्रैल से 6 मई तक यात्रियों को होगी असुविधा

इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी श्री सारस्वत ने गंभीरता से लेते हुए राज्य ओपन परीक्षा बोर्ड को पत्र भेजकर 10वीं की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि यह गलती थाने से प्रश्न पत्र लाते समय तारीख जांचे बिना वितरण के कारण हुई। इस लापरवाही के चलते परीक्षा केंद्र की ड्यूटी पर तैनात तीनों अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया।

अब फिंगेश्वर परीक्षा केंद्र के लिए कमल पाण्डेय को नया केंद्राध्यक्ष, कैलाशचंद धर्नुवेद को सहायक केंद्राध्यक्ष और राकेश कुमार वर्मा को निरीक्षक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि इसी केंद्र पर पूर्व में भी गृह विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र निर्धारित तिथि से पहले खोलने की गलती हुई थी, जिसके चलते 5 अप्रैल को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जो कि 22 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।