पानी और भूसा नहीं मिलने से गौशाला में हुई सैकड़ों गायों की मौत, एसडीएम ने जांच के दिए आदेश
सोशल मीडिया पर गौशाला के अंदर मृत पड़ी गायों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर गौशाला के अंदर मृत पड़ी गायों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव का बताया जा रहा है। जहा गौशाला के अंदर सैकड़ों गायों की देख -रेख की जाती है। लेकिन कुछ समय से गौशला में पानी और भूसे की व्यवस्था ना होने पर सैकड़ों गायों की मौत हो गई। गांव वालों ने इस घटना की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
गांव निवासियों का कहना है कि, खैरी ग्राम पंचायत में ग्रामीण संचालक द्वारा गौशाला में गायों को रखा गया था। लेकिन संचालक की लापरवाही की वजह से गौशाला में पानी और भूसे की व्यवस्था नहीं हो पाई, और किसी कर्मचारी ने भी इसका मुआइना नहीं किया। जिसके चलते सैकड़ों गायों की मौत हो गई।
एसडीएम बलवीर रमण के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है, और जल्दी ही दोषी को सजा मिलेगी।