क्‍वारैंटाइन का उपयोग: स्‍कूल चमकाया

राजस्‍थान के सीकर में क्‍वारैंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों ने उस स्‍कूल की रंगाई पुताई कर दी जहां उन्‍हें ठहाराया गया है।

Publish: Apr 22, 2020, 01:10 AM IST

शिक्षकों का साथ मिला मजदूरों की मेहनत रंग लाई
1 / 1

1. शिक्षकों का साथ मिला मजदूरों की मेहनत रंग लाई

यह तस्‍वीर कोरोना की गर्मी में शीतल अहसास लेकर आई है। क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे मजदूरों ने अनूठी पहल करते हुए उस स्कूल का रंग-रोगन कर दिया जहां उन्‍हें रखा गया है। राजकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक स्‍कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीणा ने बताया कि स्‍कूल में पिछले नौ साल से रंग-रोगन का काम नहीं हुआ था। सभी शिक्षकों ने अपने वेतन से रंग-रोगन के पैसे देने के प्रस्ताव को सहमति दी। उस राशि से रंग-रोगन की सामग्री लाकर दी है। मजदूरों ने पैसे लेने से मना कर दिया है। स्‍कूल में हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं।