सारंगपुर: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ऑफिस में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

सारंगपुर के सुदर्शन नगर में प्राइवेट समूह फाइनेंस कंपनी की शाखा में कार्य करने वाले अंकित सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली।

Updated: Feb 05, 2025, 06:20 PM IST

Photo courtesy: Forbes
Photo courtesy: Forbes

सारंगपुर| सुदर्शन नगर कॉलोनी में स्थित एसवीसीएल प्राइवेट समूह फाइनेंस कंपनी की शाखा में कार्य करने वाले अंकित सिंह (पिता इंदर सिंह), निवासी उरली, जिला सीहोर, ने अज्ञात कारणों के चलते ऑफिस के अंदर ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब सामने आई जब एक अन्य कर्मचारी ने कार्यालय में आकर देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि रविवार को अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद था, और कोई अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे अंकित अकेले थे। इस दौरान उन्होंने यह कदम उठा लिया, हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर सारंगपुर बुलवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों पर स्पष्टता नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें: रायसेन में तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, पुलिया से गिरने से दो की मौत

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा। साथ ही, मृतक के फोन और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।