जोगी से मिलने अस्पताल पहुंचे CM बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में डॉक्टरों से जानकारी ली। बघेल ले अजीत जोगी की धर्मपत्नी डॉ. रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से भी मुलाकात की।
Click जोगी की स्थिति चिंताजनक
इसके बाद सीएम बघेल ने कहा कि जोगी जी हर बार मौत को मात देते आये हैं। उम्मीद है कि इस बार भी वे पूर्ण स्वस्थ होंगे और जल्दी ही हम सबके बीच लौटेंगे।