सीएम राइज़ नहीं, सीलन राइज़ स्कूल, 50 करोड़ की लागत से घटिया निर्माण, BJP विधायक ने खोला मोर्चा
दो दिन पहले हुई बारिश के बाद भवन की दीवारों में दरारें देखी गईं। सीमेंट और रेत की कमी के कारण दीवारों में कई जगह दरारें उभर आई हैं।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण में गंभीर खामियां सामने आई हैं। 50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस भवन में अभी से सीलन दिखने लगी है। दीवार पर जगह-जगह दरारें पड़ गए हैं। भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा विधायक तक ने मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा विधायक मोहन शर्मा रविवार को भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाया कि 50 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस बिल्डिंग में निर्माण सामग्री का उचित उपयोग नहीं किया गया। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद भवन की दीवारों में दरारें देखी गईं। सीमेंट और रेत की कमी के कारण दीवारों में कई जगह दरारें उभर आई हैं। कुछ दरारें इतनी बड़ी हैं कि एक तरफ से दूसरी तरफ देखा जा सकता है।
निर्माण एजेंसी ने पुट्टी भरकर इन दरारों को छिपाने का प्रयास किया है। इसे लेकर विधायक शर्मा ने कहा कि यह बिल्डिंग बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाई जा रही है। ऐसे में इस तरह का घटिया निर्माण स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो यह हादसे का कारण बन सकता है।
मोहन शर्मा ने कहा कि वे मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलेंगे। वे इस संबंध पर सीएम यादव से चर्चा कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। शर्मा ने मौके से ही निर्माण कार्य के इंजीनियर को फोन कर खूब खरी खोटी भी सुनाई।