चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, राहुल गांधी ने ECI पर फिर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर से चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि, चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।

Updated: Sep 19, 2025, 02:31 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव में धांधली और वोट चोरी की सच्चाई लगातार लोगों के सामने लाने में जुटे हुए हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को एकबार फिर से बताया कि कैसे फर्जी तरीके से लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से कई सवाल भी किए लेकिन एक भी ठोस जवाब नहीं मिला। इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर से उन्होंने आयोग को निशाने पर लिया है।

उन्होंने मतदाता सूची से नाम कथित तौर पर नाम हटाए जाने से संबंधित अपने संवाददाता सम्मेलन का एक संक्षिप्त वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह चार बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए।

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को पोस्ट किए इस वीडियो के साथ लिखा, 'सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा। इससे पहले गुरुवार शाम को एक पोस्ट में राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा था कि देश के युवा, देश के छात्र, देश की जेन जी, संविधान की रक्षा करेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी रोकेंगे। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनकी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयास हुए और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र की हत्या करने वालों तथा वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को बिना किसी लॉजिक के गलत और निराधार करार दिया है।