पी विजयन सरकार के खिलाफ UDF का अविश्वास प्रस्ताव गिरा

Kerala Assembly: 3 घंटे 45 मिनट तक मुख्यमंत्री ने दिया जवाब, चार साल में पहली बार पिनराई सरकार के खिलाफ UDF ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

Updated: Aug 25, 2020, 12:38 PM IST

Photo courtsey: The news minute
Photo courtsey: The news minute

त्रिवेंद्रम। केरल में पिनराई विजयन सरकार के खिलाफ यूडीएफ का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। सोमवार को यूडीएफ की तरफ से पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 40 और सरकार के पक्ष में 87 वोट पड़े। 140 सीटों वाली केरल विधानसभा में एलडीएफ के पास 90 विधायक हैं। इसलिए उनकी जीत निश्चित मानी जा रही थी। लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव का जवाब मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड 3 घंटे 45 मिनट तक दिया। हालांकि उनके जवाब के दौरान कांग्रेस नेतृ्त्व वाली यूडीएफ के तीनों विधायक नदारद रहे, जिन्होंने सरकार के खिलाफ खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराने की जगह विधायकों की गिनती से यह फैसला लिया गया।

सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सीपीएम की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। अविश्वास प्रस्ताव का मुख्य कारण सोने की तस्करी बताया, जिसमें सीएम ऑफिस के एक टॉप नौकरशाह की कथित संलिप्तता का आरोप है और तस्करी रैकेट के मामले में उनके संबंधों की जांच की जा रही है।

सोमवार को कांग्रेस नेता वीडी सथेशन द्वारा लाए गए प्रस्ताव को यूडीएफ के घटक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और केरल कांग्रेस (एम) के नेता पीजे जोशेफ का समर्थन मिला। गोल्ड तस्करी रैकेट के अलावा यूडीएफ ने केरल सरकार के फ्लैगशिप हाउसिंग प्रोजेक्ट 'लाइफ मिशन' में कथित भ्रष्टाचार और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट मामले में अडानी परिवार से संबंधित कॉर्पोरेट लॉ फर्म से कानूनी सलाह के मुद्दे को भी उठाया गया। बता दें कि केंद्र सरकार ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को 50 वर्षों के लिए अडानी समूह को लीज पर देने का फैसला लिया है।

CLICK : मोदी सरकार ने अडानी ग्रुप को लीज पर दिए तीन एयरपोर्ट

गोल्ड-रैकेट का मुख्यालय बना सीएम ऑफिस

विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए सथेशन ने कहा, '4 मार्च को मैंने विधानसभा में सोने की तस्करी और हजारों करोड़ रुपये की कर चोरी के मुद्दे पर बात की थी। उस दौरान, "मैंने मुख्यमंत्री से कहा था कि आप राज्य के गृह मंत्री भी हैं। सोने की तस्करी के साथ-साथ राज्य में अंडरवर्ल्ड रैकेट भी बढ़ रहा है, आपको इस पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन उस दौरान मैंने यह नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री का कार्यालय ही सोने की तस्करी रैकेट का मुख्यालय बन जाएगा। आज इस रैकेट ने सीएम ऑफिस को हाई-जैक कर रखा है।"

तस्करी से कुरान का प्रचार

इस दौरान आईयूएमएल विधायक केएम शजी ने केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'जलील पहले ऐसे शिक्षा मंत्री हैं जो तस्करी के माध्यम से कुरान पाक का प्रचार-प्रसार करवा रहे हैं। केरल के सड़कों पर आपको हजारों ऐसे बच्चे मिल जाएंगे जो पूरे कुरान को बिना एक शब्द भूले सुना सकते हैं। धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें पढ़ाया है। कुरान के प्रचार के विभिन्न तरीके हैं। लेकिन यह पहली सरकार है, जो तस्करी के माध्यम से कुरान पाक का प्रसार करने की कोशिश कर रही है।

CLICK : Rajasthan विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

जैसे इंसान के लिए ऑक्सिजन, वैसे यूडीएफ के लिए भ्रष्टाचार

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के आरोपों पर पलटवार करने हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने उन्हें भ्रस्टाचारी बताया है। सीपीएम विधायक ए प्रदीप कुमार ने कहा, 'आप भ्रस्टाचार के बारे में बात करते हैं। जिस तरह इंसान के लिए ऑक्सिजन जरूरी है, उसी तरह भ्रस्टाचार के बिना यूडीएफ नहीं है। आपका इतिहास इस बात को साबित करता है।' उन्होंने पूछा है कि आपके पांच वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कितने मामलों पर करवाई हुई?  

लोकतांत्रिक जनता दल के एमपी वीरेंद्र कुमार के निधन से खाली हुई सीट पर वोटिंग के लिए सोमवार को स्पेशल असेंबली बुलाई गई। एलडीएफ ने वीरेंद्र कुमार के बेटे एमवी स्रेयमस कुमार को इस पद के लिए नॉमिनेट किया है। जबकि यूडीएफ के कैंडिडेट हैं- लाल वर्गीज़ कल्पकवडी। वीरेंद्र कुमार के बेटे की जीत पक्की मानी जा रही है क्योंकि एलडीएफ इस समय केरल में पूरी मेजॉरिटी की सरकार चला रही है और उसके पास विधानसभा की नब्बे सीटें हैं।