मंदसौर में बारिश के लिए अजीबोगरीब टोटका, गधे से कराई खेत की जुताई, गुलाब जामुन भी खिलाएंगे

मंदसौर में भरपूर वर्षा और बारिश के देवता को खुश करने के लिए अनोखे टोटकों को जन्म दिया है। गांव के लोग बारिश के लिए श्मशान घाट में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक बुआई कर रहे हैं। एक बुजुर्ग द्वारा गधे की सवारी भी की गई।

Updated: Jul 19, 2024, 06:12 PM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। वहीं, मंदसौर में बारिश नहीं हो रही जिसे लेकर किसान चिंतित हैं। बारिश के लिए लोग अब अजीबोगरीब टोटके भी कर रहे हैं, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

टोटके में गधों को हल से जोत कर उडद के बीज व नमक शमशान की जमीन पर फैलाए गए तथा बाद में गधे की सवारी भी की गई। गधे पर प्रधान को बैठाकर घुमाया गया। इस परंपरा में गधों से निवाई यानी खेत मे बीज बोने की प्रक्रिया भी कराई गई। सूरज ढलने के बाद लोग यहां गधों को लाए और उनसे शमशान में निवाई भी कराई गई। 

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर लोगो का कहना है कि ऐसा करने से देवता प्रसन्न होते हैं व अच्छी बारिश होती है। पिछली शाम को शहर के श्मशान घाट पर लोगों ने गधों पर हल बांधकर खेत तैयार किए और उनमें उड़द और नमक बोया। इस पूरे टोटके के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

पिछले साल भी यह प्रथा मंदसौर में की गई थी। जिससे अच्छी बारिश हुई थी। फिर इससे खुश होकर गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया था। इस बार भी यदि अच्छी बारिश होती है तो गधों को गुलाबजामुन खिलाई जाएगी।