गुना एसपी संजीव सिन्हा का हुआ ट्रांसफर, हनुमान जन्मोत्सव हिंसा मामले में BJP पार्षद के खिलाफ की थी कार्रवाई
गुना में हनुमान जयंती पर 2 समुदायों में हुए विवाद के बाद एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है। अंकित सोनी गुना के नए एसपी होंगे।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर 2 पक्षों में हुए विवाद की गाज पुलिस अधीक्षक पर गिरी है। संजीव कुमार सिन्हा को गुना एसपी के पद से हटा दिया गया है और उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया। आईपीएस अंकित सोनी गुना के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। इसका आदेश शनिवार देर रात जारी हुआ।
आईपीएस संजीव कुमार सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर PHQ भोपाल अटैच किया गया है। नए एसपी अंकित सोनी 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वो इंदौर में नगरीय पुलिस उपायुक्त के पद पर थे। अब उन्हें गुना के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: RDVV कुलपति की नियुक्ति अवैध, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को लिखा पत्र
बता दें कि गुना जिले के कर्नलगंज में 12 अप्रैल यानी हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। यहां मस्जिद के सामने जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। हिंदू पक्ष के लोगों ने मुस्लिमों पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए थे। तब एसपी रहते सिन्हा ने सीसीटीवी फुटेज के हवाले से कहा था कि कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हनुमान जन्मोत्सव की जुलूस बगैर परमिशन के जबरन निकाली जा रही थी और वे मस्जिद के पास जाकर डीजे बजा रहे थे। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर जो एफआईआर हुई है उसके मुताबिक, बीजेपी पार्षद ओम प्रकाश कुशवाहा और उनके सहयोगियों को कर्नलगंज मस्जिद के पास भड़काऊ नारेबाजी और माहौल को उग्र करने का आरोपी बनाया गया है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी की शिकायत में कहा गया है कि जुलूस ने अनुमति का उल्लंघन किया, मदीना मस्जिद के सामने तेज डीजे बजाया। इस घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने गुना एसपी के तबादले की आशंका जताई थी। अब शासन द्वारा तबादला आदेश जारी कर दिया गया है।