Lockdown 4.0 : ICU में जोगी, बेटे का भावुक ट्वीट
Corona virus : उठ जाओ न पापा..रो-रो कर आंखें लाल हो गई!

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी कोमा में हैं। उनकी तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं है। ऐसे में उनके बेटे अमित जोगी ने अपने पिता के लिए एक भावुक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “ उठ जाओ न पापा..रो-रो कर आंखे लाल हो गई!” अजीत जोगी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अभी नाजुक है।फिलहाल अजीत जोगी को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डाक्टर कई आधुनिक तकनीकों के जरिए उनके ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश कर रहे हैं । इस दौरान उनका पूरा परिवार साथ है।
पापा,उठो न पापा,आँखें खोलो!
— Amit Jogi (@amitjogi) May 18, 2020
कुछ तो बोलो,पापा।
आज 9 दिन हो गए,आपकी बंद आँखों को देखते देखते।हर पल ऐसा लगता है,एकदम से उठोगे और कहोगे,बेटा!
इतनी गहरी नींद मत सो पापा।जी घबरा रहा है!
आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।
उठ जाओ न पापा,
देखो,छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी है, pic.twitter.com/XuHd9QbdrG
अजीत जोगी 9 मई को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद से नारायणा अस्पताल में भर्ती हैं। पिता की हालत लगातार चिंताजनक होते देख उनके बेटे अमित जोगी की चिंता और दर्द सामने आया है। अमित जोगी ने अपने पिता के लिए बेहद इमोश्नल ट्वीट में लिखा है कि 'इतनी गहरी नींद मत सो पापा...जी घबरा रहा है.... आपके बिना कुछ अच्छा नहीं लगता! । नारायणा अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल ब्रेन एक्टिविटी को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। डॉक्टर्स लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं. ट्रीटमेंट की हर संभव कोशिश की जा रही है।