भोपाल में नवविवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया पति पर प्रताड़ना का आरोप

भोपाल के छोला इलाके में 23 वर्षीय भारती कुचबंदिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना पर मृतक के परिजनों ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Publish: Apr 16, 2025, 04:31 PM IST

भोपाल| शहर के छोला इलाके में 23 वर्षीय नवविवाहिता भारती कुचबंदिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भारती की शादी दो महीने पहले 3 फरवरी को विशाल कुचबंदिया से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करता था, कई-कई दिन तक घर नहीं आता था और दूसरी महिला के संपर्क में था। मृतका के भाई राहुल ने बताया कि उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को भारती को उसके ससुराल से लेकर भोपाल स्थित उनके घर ले आए थे। रात के समय जब घर में केवल मां थीं और वह भी किसी काम से बाहर गई थीं, तब भारती ने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर एक कमरे में फांसी लगा ली। घर में मौजूद भतीजी ने पहले भारती और उसके पति के बीच फोन पर हो रही बहस सुनी और कुछ देर बाद भारती को फंदे पर लटका पाया।

यह भी पढ़ें: भोपाल में बीकॉम की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना तुरंत आसपास के लोगों को दी गई और पुलिस को बुलाया गया। टीआई सुरेशचंद्र नागर के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।