दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली की हवा जहरीली, 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 के पार

दिवाली के अगले दिन यानी कि मंगलवार रात भी लोगों ने जमकर पटाखे चलाए, जिसकी वजह से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।

Updated: Oct 22, 2025, 11:49 AM IST

नई दिल्ली। दिवाली के दूसरे दिन बुधवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई हुई है। एयर क्वालिटी अब भी जहरीली बनी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है।

राजधानी के कुछ इलाकों में AQI 400 पार भी बना हुआ है। पंजाबी बाग में AQI 433 और वजीरपुर में 401 रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, दिल्ली के 40 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पॉल्यूशन का लेवल अब भी रेड जोन में है। यानी हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' से 'गंभीर' स्तर पर है।

दिवाली के अगले दिन यानी कि मंगलवार रात भी लोगों ने जमकर पटाखे चलाए, जिसकी वजह से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में बुधवार की सुबह हवा की हालत इतनी खराब है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPEB) के 40 पॉल्सुशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 पर AQI 300 के पार है।

आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार को लाल निशान के स्तर को पार कर गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 6 बजे 360 पहुंच गया। वहीं द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 353 और वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 रहा। हवा में घुले जहर का अंदाजा इस एक्यूआई को देखकर ही लगाया जा सकता है।

दिवाली के बाद देश में हरियाणा की हवा सबसे प्रदूषित हुई है। CPCB के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा वाले 10 शहरों में हरियाणा के 8 और राजस्थान का एक शहर है। वहीं दिल्ली 10वें नंबर पर है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे बेचने और फोड़ने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि 4 दिनों के दौरान, लोग सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात में 8 बजे से 10 बजे तक, यानी कुल तीन घंटे ही ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। हालांकि, कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग पूरी रात पटाखे फोड़ते रहे।