इंदौर में टैंकर से जहरीली अमोनिया गैस का रिसाव, आंखों में जलन और उल्टियां करने लगे लोग

इंदौर बायपास पर अमोनिया गैस रिसाव से लोगों की आंखों, गले और नाक में जलन हुई। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर फायर ब्रिगेड और SDRF की मदद से टैंकर खाली करवाया। हादसा टैंकर से वाहन टकराने के कारण हुआ।

Updated: Jan 20, 2025, 02:38 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को एक टैंकर से जहरीली अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। अमोनिया गैस के रिसाव के कारण लोगों को आंखों में जलन और उल्टियां होने लगी। आनन- फानन में पुलिस ने रूट डायवर्ट कर फायर ब्रिगेड और SDRF की मदद से टैंकर खाली करवाया। 

घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के सामने की है। बताया जा रहा है कि हरि प्रभु गैस रिफ्लेक्शन लिमिटेड कंपनी से एक्वियस अमोनिया गैस लेकर टैंकर ग्वालियर रवाना हुआ था। टैंकर के नोजल से एकदम से गैस निकलना शुरू हुई और पानी जैसी बहने लगी। पीछे से आ रहे वाहन चालक ने ड्राइवर को बताया तो उसने टैंकर वहीं खड़ा कर दिया और लोगों को दूर से निकालने लगा।

यह भी पढे़ं: पूरा इंदौर शहर ही अवैध है, क्या उसे भी हटा दोगे, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर भड़के BJP विधायक

इसी बीच हवा में गैस की मात्रा बढ़ने से लोगों को खांसी और घबराहट हुई। सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ का अमला मौके पर पहुंचा और सबसे पहले ट्रैफिक रोका। इसी बीच कंपनी को सूचना देकर वहां से भी एक्सपर्ट बुलवाए गए।

तब तक फायर ब्रिगेड गैस पर पानी का छिड़काव कर कंट्रोल करने की कोशिश करती रही। शाम को कंपनी एक्सपर्ट ने आकर गैस रिसाव रोका। इस दौरान कई वाहन चालकों ने शरीर पर जलन, चुभन और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की। बताया जा रहा है कि वहां आबादी क्षेत्र नहीं था, अन्यथा ज्यादा लोग प्रभावित होते।

बता दें कि एक्वियस अमोनिया गैस ज्वलनशील नहीं होती है। यदि बिना सावधानी के मानव शरीर के सीधे संपर्क में आ जाए तो खतरनाक हो सकती है। ये रेफ्रिजिरेटर व एयर कंडीशनर में उपयोग की जाती है। खुले में इसके संपर्क में आए लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और सीने में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं। इससे त्वचा में जलन भी होती है।