माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज पहुंचेंगे दिग्विजय सिंह, विशेष मुहूर्त में त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
दिग्विजय सिंह 12 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज पहुंचेंगे जहाँ वे महाकुम्भ के अवसर पर माघी पूर्णिमा के विशेष मुहूर्त में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

प्रयागराज। कांग्रेस के कद्दावर नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार, 12 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे। सिंह यहां विशेष मुहूर्त में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। साथ ही गंगा पूजन कर देश में शांति और खुशहाली की कामना करेंगे।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इससे पहले 9 फरवरी को रीवा प्रवास के दौरान वहीं से प्रयागराज जा रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस ने अत्याधिक जाम का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज नहीं जाने का आग्रह किया था। ऐसे में वे रीवा से निकलकर उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर पहुंचे और रेल मार्ग द्वारा दिल्ली प्रस्थान कर गए थे।
पूर्व सीएम ने रीवा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ में 100 करोड़ लोगों के स्नान की व्यवस्था की बात की थी लेकिन वे बताना भूल गए कि इतनी मात्रा में लोग प्रयागराज कैसे पहुंचेंगे। उन्हें बताया गया है कि सड़क मार्ग पर 40 किमी का लम्बा जाम लगा हुआ है। उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि प्रशासन के मना करने पर मैंने प्रयागराज का दौरा निरस्त कर दिया है चूंकि दूसरे दिन संसद में बजट पर चर्चा होना है व उन्हें वहां पहुंचना ज़रूरी है इसीलिए वे फिलहाल प्रयागराज नहीं जाएंगे। आगे आने वाले दिनों में वे प्रयागराज पहुंचने का प्रयास करेंगे।
सनातन धर्म में अपनी अगाध श्रद्धा के चलते उन्होंने दो दिन बाद यानी माघ पूर्णिमा पर कुम्भ स्नान करने का निर्णय लिया और वे बुधवार को आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुँच रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रयागराज से पहले हरिद्वार और उज्जैन कुम्भ में स्नान का पुण्य लाभ ले चुके हैं। आस्थावान हिन्दू होने के नाते वे धर्म कर्म के किसी आयोजन में पीछे नहीं रहते। गोवर्धन परिक्रमा, हर आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर यात्रा और पैदल नर्मदा परिक्रमा की जब भी बात आती है तो राजनेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम सबसे अग्रणी आता है।