सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में चार शव मिलने से सनसनी, हत्या कर फेंकने की आशंका

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव बरामद हुए हैं।

Updated: Jan 04, 2025, 08:19 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। शवों की हालत बेहद खराब है, और पुलिस ने हत्या कर शवों को छिपाने का संदेह जताया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को मकान के पीछे से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सेप्टिक टैंक को खुलवाया तो उसमें चार क्षत-विक्षत शव मिले। शवों को बाहर निकाल कर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहें हैं।

मकान के मालिक हरिप्रसाद प्रजापति जयंत इलाके में रहते हैं और यह मकान अक्सर खाली रहता है। जानकारी के अनुसार, हरिप्रसाद का बेटा सुरेश प्रजापति 1 जनवरी को अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी करने यहां आया था। इसके बाद से सुरेश का भी कोई पता नहीं चला है। मौके पर एक कार (क्रमांक JH 24 K 3393) भी बरामद की गई है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना में सुरेश और उसके दोस्तों का कोई संबंध हो सकता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पत्रकार मर्डर केस के आरोपी ठेकेदार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, और मकान मालिक से भी संपर्क किया गया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। शवों की पहचान और सुरेश प्रजापति की तलाश के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।