चुनाव से ठीक पहले राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के घर ED की रेड, सीएम गहलोत के बेटे को भी समन

राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके: अशोक गहलोत

Updated: Oct 26, 2023, 12:00 PM IST

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में ईडी की एंट्री हो गई है। चुनाव से ठीक पहले राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ED की रेड हो रही है। वहीं, ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी रेड को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। खड़गे ने ट्वीट किया, 'चुनाव आते ही ED, CBI, IT आदि भाजपा के असली 'पन्ना प्रमुख' बन जाते हैं। राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चला अपना आख़िरी दाँव ! ED ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है।'

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, '25 अक्टूबर को 
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ 26 अक्टूबर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड हुई। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन भेजा। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।'

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक और महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम को छापेमारी में क्या कुछ मिला उसे तब उजागर नहीं किया गया। लेकिन अब विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की टीम की छापेमारी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।