ऊर्जा मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मामला सामने आने के बाद श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया.

Publish: May 12, 2020, 02:53 AM IST

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का एक अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

मामले के सामने आने के बाद श्रम शक्ति भवन को खाली करा दिया गया है और पूरी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4,123 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक एक दिन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

देश में कोरोना वायरस के अब तक 67,152 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है.