पटना में तेजस्वी आवास के बाहर गोलीबारी, RJD नेता ने प्रदेश ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के VIP इलाके में गुरुवार को एक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी जा रहे कौशल नगर के रहने वाले राहुल ड्यूटी जा रहा था इसी दौरान हमलावरों ने गोलीबारी की।

Publish: Jun 19, 2025, 03:29 PM IST

Photo courtesy: India TV
Photo courtesy: India TV

पटना। बिहार में बैखौफ अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है। राजधानी पटना पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के बाहर अपराधियों ने गोलीबारी की। यहां पास में ही मुख्यमंत्री निवास, उपमुख्यमंत्री आवास, सहित कई बड़े मंत्रियों और न्यायाधीशों का घर है। इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित 25 वर्षीय राहुल कुमार की मां आशा देवी ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह पैदल ही ड्यूटी पर जा रहा था। तभी पोलो रोड के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर धमकाया। अपराधियों ने राहुल के पास मौजूद मोबाइल फोन और 400 रुपये छीन लिए। इसके बाद उन्होंने राहुल पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की और मौका देखकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार की नीयत साफ नहीं, सचिन पायलट ने बजट कम करने के लगाए आरोप

पीड़ित राहुल ने बताया कि मैं रोजाना की तरह सुबह ड्यूटी पर जा रहा था कि तभी दो युवक बाइक से आए और धमकाया। मैंने विरोध किया, लेकिन उन्होंने पिस्तौल दिखाकर मेरा सामान छीन लिया। जब मैंने उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने गोली चला दी। मैंने जोर से धक्का दिया, जिससे निशाना चूक गया।

यह घटना पटना के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक में हुई है, जहां मुख्यमंत्री निवास, उपमुख्यमंत्री का आवास, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का घर और कई वरिष्ठ मंत्रियों के आवास स्थित हैं। इसके अलावा, बिहार हाईकोर्ट के एक जज और मंत्री अशोक चौधरी का आवास भी इसी रोड पर है। ऐसे में, इस क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग और लूटपाट ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहाँ ख़ूंख़ार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है। ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे है इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।'