MP में कोटे से अब तक 5.9 इंच अधिक बारिश हुई, पिछले 24 घंटे में इन्दौर सबसे ज्यादा भीगा
मालवा के इंदौर, उज्जैन में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात का दौर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में इंदौर संभाग सबसे ज्यादा भीगा। यहां 3.1 इंच बारिश दर्ज हुई।

भोपाल। मध्य प्रदेश में सुबह से झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। हालांकि बीच-बीच में रुक भी रही है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट जारी है । जबलपुर, रतलाम समेत 23 जिलों में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी है। वहीं मालवा के इंदौर, उज्जैन में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात का दौर बना हुआ है। उधर ग्वालियर में भी यही स्थिति बनी हुई है।
बात की जाए पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश की तो इंदौर संभाग सबसे ज्यादा भीगा। जिले में कुल 3.1 इंच बारिश हुई, इसके अलावा रायसेन में 2.7 इंच, उज्जैन में 1.2 इंच पानी गिरा। सिवनी में बारिश 1 इंच रिकॉर्ड की गई। मध्य प्रदेश में अब तक कुल 32 इंच बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि औसत बारिश की बात की जाए तो कुल 26.1 इंच होनी थी। जिसमें 5.9 इंच ज्यादा हुई है। दतिया में 92 फिर से अधिक बारिश दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में 371 करोड़ रुपए खर्च कर तैयार होगा EMCS, जनजातीय छात्रों को अब 12 माह की छात्रवृत्ति मिलेगी
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में सिस्टम की कई गतिविधि जोर पकड़ रही है। जिससे मानसून टर्फ, डिप्रेशन, सहित साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी जारी है। इस वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। कुछ शहरों में भारी तो कहीं रुक-रुक कर बारिश होगी। इस बार की बारिश में पूर्वी मध्य प्रदेश काफी एक्टिव रहा। जिनमें जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल में मानसून का जमकर कहर दिखा। इससे यहां बाढ़ जैसे हालात बने।