सामाजिक न्याय की दिशा में यह क्रांतिकारी कदम, तेलंगाना में 42 फीसदी OBC आरक्षण पर बोले राहुल गांधी
मैं लगातार कह रहा हूं कि जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक़ मिल सकता है। तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है: राहुल गांधी

हैदराबाद। तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने राज्य में OBC आरक्षण का दायरा 23 फीसदी से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। इसके लिए तेलंगाना विधानसभा में सोमवार को दो विधेयक पारित किए गए। जिसके तहत सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों और शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय की दिशा में इसे क्रांतिकारी कदम बताया है।
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है। राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल पारित किया गया है।'
यह भी पढ़ें: चाहे चुनाव हार जाऊं या मंत्री पद चला जाए, धर्म की बात सार्वजनिक रूप से नहीं करूंगा: नितिन गडकरी
राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है जिसके द्वारा राज्य में आरक्षण पर से 50% की दीवार भी गिरा दी गई है। जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण कर ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जिनसे सबकी बेहतरी सुनिश्चित हो। तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया है।'
कांग्रेस नेता ने लिखा, 'मैं लगातार कह रहा हूं कि X-ray - यानी जातिगत जनगणना - से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक़ मिल सकता है। तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है। भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे।'
बता दें कि राज्य सरकार ने यह कदम जाति सर्वेक्षण कराए जाने के कुछ महीनों बाद उठाया है। इसमें पिछड़ी जातियों की आबादी 56.33 प्रतिशत बताई गई थी। जिसमें मुस्लिम जाति समूह भी शामिल हैं। बीजेपी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) जैसी विपक्षी पार्टियों ने भी विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन किया।
विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर कांग्रस सत्ता में आती है तो OBC आरक्षण को 42 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। हम तेलंगाना के लोगों को एक मजबूत संदेश देना चाहते थे कि पूरी विधानसभा OBC कोटा बढ़ाने पर आम सहमति पर पहुंची है। इस ऐतिहासिक क्षण में सरकार के साथ सहयोग करने वाले सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।'