जोगी की स्थिति चिंताजनक

मेडिकल बुलेटिन अनुसार ही जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है।

Publish: May 12, 2020, 01:37 AM IST

जोगी का हाल जानने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह
जोगी का हाल जानने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी वेंटीलेटर पर हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी स्थिति को चिंताजनक बताया गया है। दवाओं के साथ ही दुआओं का भी सिलसिला शुरू हो गया है। हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। समर्थक उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों ने कल कहा था कि अगले 48 घंटे महत्‍वपूर्ण हैं। इस अवधि के खत्‍म होने के बाद उनके उपचार का अगला चरण शुरू होगा। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने अस्‍पताल जा कर जोगी के हाल जाने।

Click  CG के पूर्व सीएम जोगी के लिए 48 घंटे अहम्

मेडिकल बुलेटिन अनुसार ही उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। लेकिन वर्तमान में जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मस्तिष्क) गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। आज दोपहर में 48 घंटे पूर्ण होने के बाद बेहोशी की दवाइयां कम की जाएंगी और शरीर के तापमान को धीरे धीरे बढ़ा कर सामान्य की तरफ लाया जाएगा। इसके उपरांत उनके मस्तिष्क का रिस्पांस देखा जाएगा। अगले 24-48 घंटों बाद इस बाद का असेसमेंट किया जा पायेगा की उनके मस्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं।