गुजरात: बीजेपी मंत्री का चुनाव रद्द घोषित

कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन सिंह राठौर ने बीजेपी प्रत्याशी की जीत को चुनौती दी थी.

Publish: May 13, 2020, 03:46 AM IST

Photo Courtesy: Newsd
Photo Courtesy: Newsd

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को बड़ा झटका देते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य के कानून मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह चुडास्मा का चुनाव रद्द कर दिया है. वे 2017 में ढोलका विधानसभा सीट से मामूली 327 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.

वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार अश्विन सिंह राठौर ने भूपेंद्र सिंह की जीत को चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के आदेश पर ढोलका के रिटर्निंग ऑफिसर धवल जानी का तबादला कर दिया गया था.

यह अपने आप में देश और राज्य में शायद पहला ऐसा फैसला है, जहां एक कानून मंत्री के चुनाव को अवैध घोषित किया गया है. हालांकि, भूपेंद्र सिंह चुडास्मा के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प मौजूद है.

कांग्रेस के प्रत्याशी अश्विन सिंह ने आरोप लगाया था कि रिटर्निंग ऑफिसर ने 429 बैलट वोट की गिनती नहीं की. सुनवाई को दौरान गुजरात हाई कोर्ट ने अश्विन सिंह राठौर के इस आरोप को सही पाया. गुजरात हाई कोर्ट ने यह भी पाया कि मतगणना केंद्र के भीतर रिटर्निंग ऑफिसर धवल जानी गैरकानूनी तरीके से फोन पर बात कर रहे थे और उन्होंने कोर्ट के सामने पूरी वीडियो फुटेज भी पेश नहीं की.

Clickमजदूरों की बेबसी और अव्यवस्था का ‘गुजरात मॉडल’

गुजरात हाई कोर्ट ने पाया कि भूपेंद्र सिंह चुडास्मा के सहायक सचिव धर्मीन मेहता मतगणना वाले दिन मतगणना केंद्र में गैरकानूनी तरीके से इधर से उधर घूम रहे थे और चु़डास्मा के पोलिंग एजेंट से बात कर रहे थे.

कांग्रेस के नेताओं भरत सिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात हाई कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.