Lalu Yadav: लालू यादव को बेल तो मिली मगर जेल से न आ सके बाहर

लालू यादव पर चल रहे दुमका कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि खत्म नहीं होने की वजह से उनकी रिहाई अभी नहीं हो सकेगी, चाईबासा कोषागार केस में ज़मानत मिली

Updated: Oct 10, 2020, 04:00 AM IST

Photo Courtesy: newsiest india
Photo Courtesy: newsiest india

नई दिल्ली। आरजेडी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में ज़मानत मिल गई है। झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें चाईबासा ट्रेज़री से अवैध निकासी के मामले में ज़मानत दे दी है। लेकिन एक अन्य मामले में सुनवाई पूरी न हो पाने की वजह से लालू यादव अभी रिहा नहीं हो पाएंगे। इस समय लालू बीमार होने के कारण रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। 

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव अभी चारा घोटाले से जुड़े मामलों में सज़ा काट रहे हैं। बिगड़ती तबीयत और सज़ा की आधी अवधि काट लेने का हवाला देते हुए लालू यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय में जुलाई महीने में जमानत की अर्जी दाखिल की थी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि चूंकि चाईबासा ट्रेज़री मामले में लालू की सज़ा की आधी अवधि अभी पूरी नहीं हुई है, ऐसे में लालू को ज़मानत नहीं मिल सकती। 

शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें चाईबासा मामले में आधी सज़ा काटने के बाद ज़मानत दे दी। लेकिन लालू दुमका ट्रेज़री मामले में भी सज़ा काट रहे हैं। दुमका ट्रेज़री मामले में लालू यादव की सज़ा की आधी अवधि अगले महीने पूरी होनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव अगले महीने रिहा किए जा सकते हैं। 

नीतीश-बीजेपी ने तिकड़म कर लालू को बाहर नहीं आने दिया : आरजेडी 
उधर लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि नीतीश कुमार और बीजेपी ने तिकड़म कर लालू यादव को बाहर नहीं आने दिया। आरजेडी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है 'राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी को आधी सजा अवधि पूर्ण होने पर चौथे केस में जमानत मिल गयी है। अभी एक केस बाक़ी है जिसकी आधी सजा अवधि 9 नवंबर को पूर्ण होने पर वो बाहर आ सकेंगे। अनेक बीमारियों और उम्र के बावजूद नीतीश-बीजेपी ने तिकड़म कर उन्हें बाहर नहीं आने दिया।'

गौरतलब है कि इस समय बिहार में चुनावी मौसम चल रहा है। बिहार चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आएंगे। 9 नवंबर को दुमका कोषागार मामले की सुनवाई होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि उस दिन लालू यादव को ज़मानत मिल सकती है। लिहाज़ा लालू 9 नवंबर को जेल से रिहा हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो चुनाव परिणाम के दिन लालू की मौजूदगी पटना में होगी।