महाराष्‍ट्र : लॉकडाउन में सैरसपाटा, अफसर को छुट्टी पर भेजा

लॉकडाउन के बीच डीएचएफएल मामले से जुड़े कपिल वधावन और परिवार के महाबलेश्वर पहुंचने का मामला सामने आया है। ठाकरे सरकार ने सिफारिश करने वाले अफसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

Publish: Apr 11, 2020, 01:12 AM IST

kapil wadhawan
kapil wadhawan

मुंबई। पूरे देश मे लागू लॉक डाउन के बीच यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी मामले के आरोपियों ने तफरीह की। कपिल और दीपक वधावन के परिवार सहित सैरसपाटे के लिए लोनावला और महाबलेश्वर जाने का मामला सामने आने के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) और एडिशनल डीजीपी अमिताभ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है।

खबरों के अनुसार बुधवार शाम को वधावन परिवार के 9 सदस्यों और अन्य स्टाफ ने 5 कारों में खंडाला से महाबलेश्वर तक का सफर किया। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते पुणे और सतारा जिलों को सील किया गया हैं। डीएचएफएल कंपनी के प्रमोटर कपिल और दीपक वधावन समेत करीब 23 लोग राज्य के गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव विशेष का सिफारिशी पत्र लेकर कारों से पर्यटन स्थल महाबलेश्वर आए थे। इन लोगों के महाबलेश्वर स्थित दीवान फार्म हाउस में देखे जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया। अधिकारियों ने इन लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी। गुरुवार को सभी लोगों की जांच की गई। हालांकि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। इसके बाद सभी लोगों को पंचगनी की एक सरकारी इमारत में क्‍वारैंटाइन कर दिया गया है।

गौरतलब है कि वधावन परिवार के कई लोगों के तार डीएचएफएल घोटाले से जुड़े हुए हैं। उनके खिलाफ विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं। इसके बावजूद गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव विशेष अमिताभ गुप्ता ने इन्हें अपना मित्र बताकर लॉक डाउन का उल्लंघन क्यों किया, इस पर सवाल उठ रहे हैं। गुप्ता ने अपने सिफारिशी पत्र में 5 गाड़ियों 23लोगों के नाम का जिक्र किया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी विस्तृत जांच और उचित कार्रवाई की बात कही है।

गृह सचिव को अनिवार्य अवकाश

लॉकडाउन के नियम तोड़ जाने पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह विभाग के प्रधान सचिव विशेष और एडिशनल डीजीपी अमिताभ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने लिखा- माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद श्री अमिताभ गुप्ता, प्रधान सचिव (विशेष) को जांच होने तक तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके।