विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर आपत्ति, दिल्ली के थाने में 26 पार्टियों के खिलाफ FIR
शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने कहा है कि किसी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना Emblems Act का उल्लंघन है। इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। शिकायत में कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है। बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर हंगामा जारी है. ये मामला अब थाने पहुंच चुका है। गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर दिल्ली का बाराखंबा पुलिस स्टेशन पर 26 राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने कहा है कि किसी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना Emblems Act का उल्लंघन है। इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। शिकायत में कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई है। शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया है।
शिकायत में सभी 26 दलों के नाम लिखे गए हैं। ये सभी बेंगलुरु में हुई विपक्ष की मीटिंग में शामिल हुए थे। शिकायकर्ता ने कहा है कि चुनाव के लिए देश के नाम का इस्तेमाल गलत है। फिलहाल, पुलिस की ओर से शिकायत पर अभी कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है। नई दिल्ली जिले के डीसीपी प्रणब तयाल ने कहा कि इस शिकायत पर अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। शिकायत को लेकर जांच की जा रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को हराने के लिए मंगलवार को 26 विपक्षी पार्टियों ने बेंगलुरू में अहम बैठक की। इसी बैठक में गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर फैसला हुआ। इसके साथ ही मीटिंग में तय हुआ है कि 11 सदस्यों की एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनेगी और दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा। अब इस गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी, जिसमें अध्यक्ष और संयोजक के नाम पर फैसला होगा।