इंदौर में रिटायर्ड प्रिंसिपल से पौने दो करोड़ की साइबर ठगी, ट्रेडिंग ऐप में तगड़े मुनाफे का दिया था झांसा

इंदौर में एक 84 वर्षीय सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।

Updated: Feb 20, 2025, 12:53 PM IST

इंदौर। महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री के स्कूल में प्रिंसिपल रहे 84 वर्षीय सीनियर सिटीजन लालच में साइबर अपराध का शिकार हो गए। शातिर अपराधियों ने उनसे शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर ली। आरोपी उनसे वर्चुअल नंबरों से बात कर रहे थे और उन्होंने रिटायर्ड प्रिंसिपल से नौ खातों में रुपये जमा करवा लिए।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, 84 वर्षीय सीनियर सिटीजन द्वारा हेल्प लाइन-1930 पर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित भंडारा (महाराष्ट्र) स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री के स्कूल में प्रिंसिपल और कोठारी कालेज (इंदौर) में प्रोफेसर रहे हैं। उन्होंने बयानों में बताया कि ठग ने आर्यन आनंद के नाम से काल लगाया था। उसने ट्रेडिंग (फर्जी) ग्रुप में जोड़ा था। इस ग्रुप के सदस्य निवेश, मुनाफे की चर्चा करते थे। उनके द्वारा जमा करवाए लाखों रुपयों की स्लिप और स्क्रीनशॉट भी साझा करते थे।

वह साइबर अपराधियों के जाल में फंस गए और शेयर मार्केट में निवेश के लिए तैयार हो गए। ठग ने उन्हें stock.mscl-vip.top की लिंक भेजी और एप इंस्टाल करवा लिया। सीनियर सिटीजन ने आरोपितों के बताए अनुसार नौ बार में एक करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये जमा करवा दिए। आरोपी उनको आश्वस्त करते रहे कि उनके द्वारा निवेश की राशि का मुनाफा मिलेगा।

फर्जी एप में निवेश की राशि मुनाफा सहित दिखाई जाती थी। रुपये आहरित करने पर आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाए और अंत में नंबर बंद कर लिए। बुधवार को पीड़ित द्वारा साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की गई। पुलिस ने तत्काल आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया।