ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने आसंदी पर बैठाया
ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रहे हैं।
नई दिल्ली। ओम बिरला को एक बार फिर से लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए।
बुधवार को लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव का गवाह बनी जो 1976 के बाद इस तरह का पहला मौका है। कांग्रेस सदस्य कोडिकुनिल सुरेश को एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया था। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीएम मोदी ने सदन में लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह और ललन सिंह ने समर्थन किया।
एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ध्वनिमत से लोकसभा स्पीकर चुन लिए गए। इसपर पीएम मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।
वहीं, लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि सदन में विपक्ष आपकी पूरी तरह मदद करेगा. हमे भी बोलने का मौका मिलना चाहिए। मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे।