सागर में हवाला कैश की बड़ी खेप बरामद, कार से पकड़ाए 3.98 करोड़ रुपए
सागर पुलिस ने रतौना के पास महाराष्ट्र पासिंग कार से सीक्रेट बॉक्स में छिपाए 3.98 करोड़ रुपए बरामद किए। रकम कटनी से लोड होकर मुंबई के मलाड भेजी जा रही थी। हवाला नेटवर्क की आशंका पर इनकम टैक्स विभाग जांच में जुटी है।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में हवाला कैश की बड़ी खेप पकड़ी गई। मोतीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात ग्राम रतौना के पास घेराबंदी कर एक कार रोकी और उसमें बना एक सीक्रेट बॉक्स खोलते ही लगभग 3 करोड़ 98 लाख की नकदी मिली। पूरे मामले ने पुलिस से लेकर इनकम टैक्स विभाग तक हलचल बढ़ा दी है।
कार के अंदर से कुल 3 करोड़ 98 लाख रुपए बरामद हुए हैं। नोट 500 और 200 रुपए के बंडलों में थे जो बीच की सीट के नीचे बने एक विशेष बॉक्स में छिपाए गए थे। शुरुआती जांच में यह रकम हवाला चैनल से जुड़ी होने का संदेह जताया है। इसलिए पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। रात में जबलपुर और सागर की टीम मौके पर पहुंची और गिनती व दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।
अब बात करते हैं कार्रवाई कैसे हुई। पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटनी से भारी मात्रा में कैश महाराष्ट्र भेजा जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही रतौना इलाके में नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कार दिखी जिसमें नोट बरामद हुए। पुलिस ने उस कार को रोककर ड्राइवर व कार मालिक को हिरासत में ले लिया।
जांच में यह खुलासा भी हुआ कि रकम कटनी बायपास पर कार में लोड की गई थी और इसका गंतव्य मुंबई का मलाड क्षेत्र था। जांच टीम अब हवाला नेटवर्क से जुड़े संभावित एजेंटों और सप्लाई चैन की कड़ियों को खंगाल रही है। पूछताछ में ड्राइवर और कार मालिक ने बताया कि उन्हें हर एक ट्रिप पर 20 हजार रुपए मिलते थे। जबकि, खाने-पीने और ईंधन का खर्च अलग से दिया जाता था। पुलिस पूरे रूट, संपर्कों और पैसों के स्रोत की जांच कर रही है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने पुष्टि की है कि बरामद रकम 3.98 करोड़ है और अब मामला पूरी तरह इनकम टैक्स विभाग के अधीन है।




