ढोल और थाली बजाएं, वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए PM मोदी ने बताया अजीबोगरीब फॉर्मूला
पीएम मोदी ने नारी शक्ति सम्मेलन में कहा कि 25-30 महिलाओं को इकट्ठा करें और ढोल बजाते, थालियां बजाते, गाने गाते हुए मतदान केंद्रों पर जाएं।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने महिलाओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने का अजीबोगरीब तरीका भी बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि 25-30 महिलाओं को इकट्ठा करें और ढोल बजाते, थालियां बजाते, गाने गाते हुए मतदान केंद्रों पर जाएं। यदि हम सुबह 10 बजे से पहले प्रत्येक बूथ पर 20-25 ऐसे जुलूस आयोजित कर सकें, तो मतदान के आंकड़े बढ़ जाएंगे।
नारी शक्ति सम्मेलन में उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ है और उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी कानून-व्यवस्था को लेकर उदासीन है।
उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में पहली बार महिलाएं सरकार की नीतियों और फैसलों में सबसे आगे आई हैं। हालांकि इस पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई है, लेकिन यह भारत की सफलता की कहानी का प्रमुख कारक है। मुझे बताइये, अगर आपके बिना घर नहीं चल सकता तो आपके बिना देश कैसे चल सकता है? ये बात 60 साल तक सरकारों को समझ नहीं आई।'
पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे हैं, जहां 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है।