पीथमपुर में जलाया जा रहा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, 24 थानों की पुलिस तैनात

रामकी एनवायरो फैक्ट्री में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा जलाना शुरू कर दिया गया है। फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जा रहा है।

Updated: Feb 28, 2025, 02:47 PM IST

पीथमपुर। भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाया जा रहा है। रासायनिक कचरे के निष्पादन का ट्रायल रन शुरू हो चुका है। फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जा रहा है। मौके पर मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों समेत अन्य अफसर मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम दो विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ कंपनी परिसर के बाहर हैं।

फैक्ट्री परिसर के अंदर स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान तैनात हैं। परिसर के बाहर डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं। आसपास के सभी रास्तों की नाकाबंदी की गई है। बिना पूछताछ किसी को भी कंपनी परिसर के पास जाने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढे़ं: मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस की घेराबंदी के बीच रेत से भरी ट्रैक्टर छुड़ा ले गए

वहीं, पीथमपुर शहर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं। करीब 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में मौजूद हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां शहर भर में गश्त कर रही हैं।

कचरा जलाने का प्रोसेस शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शुरू किया गया। इसके लिए पहले इंसीनरेटर को 850 डिग्री तापमान तक गर्म किया गया। इसमें करीब 5 घंटे का समय लगा। प्रति घंटे 600 लीटर डीजल की खपत हुई। इंसीनरेटर के तैयार होने के बाद कचरा मिक्स कर इसमें डाला गया। सभी कर्मचारी और मजदूर विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ कचरा जलाने का काम कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि कचरे से निकलने वाली राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल और पानी को उचित तरीके से नष्ट किया जाएगा। यह पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा।