शिवपुरी में कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, मां-बेटी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
शिवपुरी में लुधावली बायपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब लहसुन से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया। ट्रक के पलटने से घर में बैठी हरकंवर और उनकी बेटी सरोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजल और एक अन्य व्यक्ति नवल घायल हो गए।

शिवपुरी में गुरुवार दोपहर लुधावली बायपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब लहसुन से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया। हादसे के समय मकान में रहने वाले अमर आदिवासी की पत्नी हरकंवर और उनकी दो बेटियां सरोज व काजल ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थीं। ट्रक के पलटने से घर में बैठी हरकंवर और उनकी बेटी सरोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजल और एक अन्य व्यक्ति नवल घायल हो गए। ट्रक चालक परजेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद पास स्थित आईटीबीपी कैंपस से 50 से अधिक जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढे़ं: भोपाल में वीडियो बनाते वक्त कार नहर में गिरी, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा तब हुआ जब ट्रक के सामने अचानक एक कार आ गई। कार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पास के मकान पर पलट गया। इस हादसे में मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस कार की तलाश की जा रही है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।